’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////

THIS PORTAL IS NOT UPDATING DUE TO SOME TECHNICAL REASONS. PL WAIT-EDIOTOR

Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
-सत्येंद्र सिंह सिसौदिया-
विधानसभा-विदिशा (शिवसेना ठाकरे)


मैं इस क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहा हूूं लेकिन क्षेत्र में कई वर्ष से सक्रिय हूूं। मैं देखता हॅू कि सरकार की योजनाएं तो जनता के लिए घोषित की जाती हैं लेकिन उनका लाभांश जनता तक नहीं पहुंच पाता है। यहां पर बिजली एक अहम मुद्दा है। इसी प्रकार चिकित्सालय है लेकिन चिकित्सा नहीं। चिकित्सक मरीजों को अन्यत्र अस्पतालों के लिए रैफर कर देते हैं। सड़कों के हालात सबसे बदतर हैं। यातायात अव्यवस्थित रूप से है। आखिर इन मसलों को कौन हल करेगा? अब तक इस दिशा में कोई प्रयास सार्थक नहीं हुए हैं। इन्हीं सारे विषयों को लेकर मैंने पहली बार चुनाव लड़ा और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पेशे से मैं वकील हूूं और वकालत के माध्यम से भी स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में हमेशा रहता हूूं। मेरे चुनाव लड़ने का परिणाम यह रहा है कि तीसरे विकल्प के रूप में मुझे देखा जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वाधिक भ्रमण किया। करीब 140 गांवों का दौरा किया और सभी जगह मुझे समर्थन मिला है। परिणाम चाहे जो हो लेकिन जनता के बीच मेरी मौजूदगी हमेशा रहेगी।(updated on 24th nove 23)
--------