-शीत और बर्फवारी के बीच भारतीयों ने किया
|
|
|
-शीत और बर्फवारी के बीच भारतीयों ने किया स्वागत,तुलसी गबार्ड ने की मुलाकात,-भारत-अमेरिका के बीच तय होंगे अहम मसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। वाशिंगटन में भारतीय मूल के लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। अमेरिकी प्रशासन और भारत के बीच यहां 6 अहम बैठकें होंगी।
पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इसके बाद बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे। वाशिंगटन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ष्सर्दी के बीच गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं।
पीएम मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान कुल 6 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। आज शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ओवल दफ्तर में मीडिया को संबोधित करेंगे।
मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं जिनकी ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं। ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है।
(UPDATED ON 13TH FEBRUARY 2025)
----------------
|
|