-धर्म प्रसार नहीं बल्कि मानवीयता और प्रगति पर ध्यान देना प्रमुख//////////मोदी सख्त नेगोशिएटर और मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर-ट्रम्प////////-ट्रम्प ने कहा भारत ’ग्रेट’, मोदी ने कहा अमेरिका भी////शाह ने देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की //////////नवनीत सहगल ने महाकुंभ कवरेज पर कुंभवाणी स्टेशन की प्रशंसा की////सावित्री ठाकुर ने न्यूयॉर्क में जमैका के दल से की मुलाकात /////जम्मू-कश्मीर में राजमार्गों के विकास पर 29 हजार करोड़ खर्च //////////राहुल और कांग्रेस से इतर शशि थरूर ने मोदी की अमेरिकी यात्रा की सराहना की //////////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Today's Special in Detailed
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में कुल्हड़ से चाय बेंची जाए, मैं मछली नहीं खाता
लोकसभा में सोमवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने, सोशल मीडिया और ओटीटी मंचों पर अश्लील सामग्री पर रोक, ट्रेनों में कुल्हड़ में चाय बेचने जैसी मांगें उठाई गईं। सदन में शून्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चाय कुल्हड़ में बेचे जाने की मांग की। उनका कहना था कि इससे मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को लाभ होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की एक टिप्पणी के जवाब में कहा कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं। सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं।

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी सदस्य रमाशंकर राजभर ने कहा कि भोजपुरी भाषा दुनिया के आठ देशों में बोली जाती है और यह पूर्वांचल के घर-घर में बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। शिवसेना के नरेश म्हास्के ने सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया और ‘ओटीटी’ मंचों के कार्यक्रमों पर सेंसर लगाने की सरकार से मांग की।

झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य के कुछ हिस्सों में सरस्वती पूजन पर पथराव और राम नवमी के जुलूस को रोके जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ष्झारखंड में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, केंद्र सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।सासाराम से कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार ने पिछले दिनों अपने साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए अपनी जान को कुछ आपराधिक तत्वों से खतरा होने का दावा किया और सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की।

कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने देश में चीनी मांझा से होने वाले हादसों का जिक्र किया और इसके चीन से आयात, देश में इसके उत्पादन और इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। सपा के आनंद भदौरिया ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में प्रशासन बुद्ध कथा के आयोजन में अड़चन डालने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा की तरह बुद्ध कथा के आयोजन के लिए भी अनुमति की जरूरत नहीं होनी चाहिए। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी सरकार से मांग की कि संत कबीर, गुरू रविदास और गौतम बुद्ध को मानने वाले लोगों को इनसे संबंधित धार्मिक कार्यों के आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए। शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर ने मुंबई में मराठी अध्ययन के लिए एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की।(UPDATED ON 11TH FEBRUARY 25)
-------------