|
|
Detailed Discussion Forum
|
|
|
-विश्वमित्र पाठक, विधायक, सिंहावल,सीधी
यह समय हमारे देश के हर निवासी के लिए चिंता का है। हम पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हैं और जो कुछ वहां हिंदुओं पर घटित हो रहा है वह स्वयं बांग्लादेश जैसे राष्ट्र के लिए बेहतर नहीं है। वहां के कट्टरपंथियों की करतूतें और कार्यवाहक सरकार द्वारा कोई प्रभावकारी कदम ना उठाने को पूरा विश्व देख रहा है और यह घटनाक्रम इस देश के बहुसंख्यकों को आने वाले वक्त में भारी ही पड़ेगा। भारतवासियांे को इस वक्त अपनी एकजुटता दिखाने की जरूरत है और जब इन बांग्लादेशी हिंदुओं को मदद की जरूरत पड़ेगी, पूरा हिंदुस्तान उनके साथ है और रहेगा।
|
|
|