पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया तीन सुपर कंप्यूटर परम रुद्र-अब देश में सुपर कम्पयूटर चंद पल में देगा विषम जानकारी//////सियाचीन पहुंची राष्ट्रपति,मनोबल बढ़ाया देश के रक्षकांे का///सडक और पुलों के निर्माण में कचरे का उपयोग करेंगे हम-गडकरी///मॉरीशस प्रतिनिधिमंडल से चर्चा में शामिल हुईं बुरहानपुर की डीएम भव्या///-मानवीय सरकारी मदद जरूरी पर जिम्मेदारों से ही हो वसूली///सेल अग्रणी रहने का प्रयास जारी रखेगारू सेल अध्यक्ष///आयुष मंत्री ने स्वच्छता ही सेवाश् अभियान की समीक्षा की////कृषि एवं किसान कल्याण सचिव डॉ. देवेश ने खाद्य कार्यक्रम समिति की अध्यक्षता की////-अनचाहे संदेशों से उपभोक्ताओं को बचाने ट्राई ने लगाई कठोर शर्तें //////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट
झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट से श्रीगणेश हुआ लोकसभा चुनाव का--बहुत कुछ संदेश दे गई पीएम की झाबुआ यात्रा


नयी दिल्ली/भोपाल-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के झाबुआ,रतलाम, अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में थे। 17वीं लोकसभा का सत्र समाप्त होने तथा 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार की दृष्टि से यह संसदीय क्षेत्र आज भाजपा के लिए इतिहास बना गया। प्रधानमंत्री ने करीब 7550 करोड़ रूपये की जो सौगात इस संसदीय क्षेत्र के लिए घोषित की उसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश और यह संसदीय क्षेत्र भाजपा और प्रधानमंत्री के लिए देश में पहला चुनाव प्रचार क्षेत्र बन गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि वह यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा के लिए आए हैं। इस संसदीय क्षेत्र का वर्तमान में गुमान सिंह डामोर लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब धारा 370 पर लोकसभा में बहस हो रही थी तब डामोर ने नरेंद्र मोदी को युगपुरूष बताते हुए भारत रत्न देने की मांग राष्ट्र से की थी।

आठ विधानसभा क्षेत्रों वाले इस संसदीय क्षेत्र में 1952 से अधिकांश बार कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों का ही कब्जा रहा है। सिर्फ 2014 में दिलीप सिंह भूरिया ने पहली बार इस संसदीय सीट को भाजपा के कब्जे में डाला लेकिन एक साल बाद ही यह सीट पुनः कांग्रेस के पास चली गई। वर्ष 2019 से पूर्व में इस संसदीय क्षेत्र की झाबुआ विधानसभा से गुमान सिंह डामोर विधायक थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उतार दिया। परिणाम यह रहा कि करीब 90 हजार वोटों के अंतर से उन्होंने यह सीट भाजपा के खाते में डाल दी। ध्यान रहे कि झाबुआ विधानसभा सीट जीतने वाले वही भाजपा विधायक रहे। अधिकांश बार यह विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में ही रही और वर्तमान में भी यह विधानसभा सीट कांतिलाल भूरिया खानदान का ही प्रतिनिधित्व कर रही है।

पिछले पांच वर्ष के दौरान संसद में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री डामोर कई बार पीएम नरेंद्र मोदी से मिले और आदिवासी तथा जनजातीय वर्ग के बीच प्रधानमंत्री को लाने का प्रयास करते रहे। इस क्षेत्र को औद्योगिक विकास के नक्शे पर भी लाने की योजनाएं उन्होंने प्रस्तुत की तो वहीं रेल और सड़क मार्गों के लिए भी कई राष्ट्रीय परियोजनाएं मंजूर करवाईं। माना जा रहा है कि आज की पीएम मोदी की झाबुआ यात्रा श्री डामोर के लिए चंद दिन बाद ही पुनः लोकसभा टिकट के लिए वरदान साबित होगी।
(UPDATGED ON 11TH FEB 24)
-------------