नवीन मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
|
|
|
-
औबेदुल्लागंज के अतिशय क्षेत्र भोजपुर में बनने वाले श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर का भूमि चयन ओर भूमि शुद्धि का कार्यक्रम आचार्य विद्यासागर,समय सागर जी परम प्रभावक शिष्य बाल ब्रह्मचारी अरुण भैया के द्वारा कराया गया। इस दौरान अरुण भैया के द्वारा विधि विधान से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया ओर उपयुक्त स्थल का चयन कर उक्त स्थान पर भूमि शुद्धि की धार्मिक क्रियाएं कराई।ओर कहा जिस दिन यह जिनालय बनकर तैयार होगा बह दिन अपने आप में ऐतिहासिक दिन बन जाएगी और क्षेत्र का चौमुखी विकास होना प्रारंभ हो जाएगा।
समिति के प्रवक्ता आजाद जैन ने बताया कि इस भूमि स्थल चयन के दौरान कमेटी के अध्यक्ष विमल राजदीप,कोषाध्यक्ष राजीव जैन पत्रकार, इंजीनियर मुकेश जैन, सुरेंद्र जैन छोटू,राकेश जैन,प्रमोद जैन,अतुल जैन,कनकमल जैन,रोहित जैन,संतोष जैन,श्री मति अरुणा जैन, श्री मति निशा जैन,मोनू सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।(UPDATED ON 27TH JANUARY 25)
--------------
|
|