नम आंखों से याद किए गए राष्ट्रीय महानायक////Nitin Gadkari's Vision for Amrit Mahotsav Park Takes Shape: A Bird Habitat and Recreation Space Near Nagpur's Ring Road////राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की////Ministry of Civil Aviation Participates in Special Campaign for Swachhataसंयुक्त राष्ट्र महासभा में ’’शरीफ हुए जलील’’////डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने विश्व बैंक के मार्टिन रायसर के साथ की बैठक//300 करोड़ डॉलर के व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने पर दिया जोर///बिम्स्टेक नेताओं की आगामी शिखर बैठक की तैयारी, जयशंकर ने की अध्यक्षता ///केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने पौधरोपण अभियान का नेतृत्व किया////-चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र मंे सतत निगरानी और सुधार की जरूरत////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नई मेट्रो रेल और दो नए एयरपोर्ट
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नई मेट्रो रेल और दो नए एयरपोर्ट परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नई मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इनमें बेंगलुरु मेट्रो के तीसरा चरण, ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और पुणे मेट्रो के पहले चरण का स्वारगेट से कटराज तक विस्तार शामिल हैं। बैठक के बाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब 21 शहरों में मेट्रो रेल की सुविधा है जबकि 10 साल पहले यह केवल पांच शहरों में थी। उन्होंने कहा कि नेटवर्क लंबाई के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है।श्री वैष्णव ने कहा कि बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना का तीसरा चरण 2029 तक चालू होगा। इस चरण में लगभग 45 किलोमीटर मेट्रो लाइन जोड़ी जाएगी, जिससे बेंगलुरु शहर के दक्षिणी हिस्से, बाहरी रिंग रोड पश्चिम, मागदी रोड और आसपास के इलाकों में मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।

महाराष्ट्र में ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो परियोजना का 29 किलोमीटर का गलियारा वर्ष 2029 तक चालू होगा जिसे ठाणे के पश्चिम में 22 स्टेशनों के साथ-साथ बनाया जाएगा। इससे नौपाड़ा, वागले एस्टेट, डोंगरीपाड़ा, हीरानंदानी एस्टेट, कोलशेत और साकेत मेट्रो सेवा से जुड़ जाएंगे। पुणे मेट्रो के पहले चरण का विस्तार करने से स्वारगेट से कटराज अंडरग्राउंड लाइन तक सड़क यातायात की भीड़ को काफी कम करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना फरवरी, 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो परियोजना गलियारा 2029 तक चालू होगा, श्री वैष्णव ने कहा कि 29 किलोमीटर का यह कॉरिडोर 22 स्टेशनों के साथ ठाणे शहर के पश्चिम की परिधि के साथ चलेगा।

मंत्रिमंडल ने बिहार में बिहटा और पश्चिम बंगाल में बागडोगरा में सिविल एन्क्लेव को भी मंजूरी दी है। इससे बागडोगरा और बिहटा हवाई अड्डों की क्षमता बढ़ेगी। बिहटा हवाई अड्डे पर प्रस्तावित एकीकृत टर्मिनल भवन से प्रतिवर्ष 50 लाख यात्रियों की आवाजाही आसान होगी और आने वाले वर्षों में पटना हवाई अड्डे की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।।(UPDATED ON 17TH AUGUST 24

-----