-धर्म प्रसार नहीं बल्कि मानवीयता और प्रगति पर ध्यान देना प्रमुख//////////मोदी सख्त नेगोशिएटर और मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर-ट्रम्प////////-ट्रम्प ने कहा भारत ’ग्रेट’, मोदी ने कहा अमेरिका भी////शाह ने देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की //////////नवनीत सहगल ने महाकुंभ कवरेज पर कुंभवाणी स्टेशन की प्रशंसा की////सावित्री ठाकुर ने न्यूयॉर्क में जमैका के दल से की मुलाकात /////जम्मू-कश्मीर में राजमार्गों के विकास पर 29 हजार करोड़ खर्च //////////राहुल और कांग्रेस से इतर शशि थरूर ने मोदी की अमेरिकी यात्रा की सराहना की //////////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Story
जापान की कम्पनियां भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट में हिस्सा लेंगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने आज कहा कि भारत और जापान के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों के बीच मध्यप्रदेश में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक राजनीतिक यात्रा की जो राज्य के लिए अनेक संभावनाएं लेकर आई है। आने वाले वक्त में जापान के उद्योग जगत का मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर पूंजी निवेश होगा। मध्यप्रदेश के कई शहरों में मेट्रो के विस्तार जैसे विषयों पर जापान के सहयोग के साथ काम होगा। टोयोटा,ब्रिेजस्टोन और पैनासोनिक जैसी कंपनियों के साथ बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को जो ग्लोबल समिट मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी उसमें जापान की कई कम्पनियां और निवेशक हिस्सा लेंगे।

जापान की चार दिन की यात्रा से लौटने के बाद आज देर शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहले ही से कई जापानी कंपनियां काम कर रही हैं। चार दिन की यात्रा के दौरान उन्हें जो अन्य निवेश प्रस्ताव मिले हैं उनका प्रभाव आने वाले वर्षों में दिखायी पड़ेगा। मध्यप्रदेश से जापान को बड़ी मात्रा में निर्याता होता है। उम्मीद है 93 मिलियन यूएसडालर का निर्यात और अधिक बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान टोयोटा कंपनी ने नर्मदापुरम में इलेक्ट्रिक वाहन बेट्री निर्माण विस्तार की संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ।

जाापान के टोक्यो एवं ओसाका में रोड शो की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान वहां हुए कांक्लेव में 200 से अधिक जापानी निवेशकों ने भाग लिया। जापान में ही वर्षों से रह रहे भारतीय समुदाय से भी उन्होंने भारत आने और मध्यप्रदेश के विकास में निवेश पर चर्चा की और बेहतर परिणाम जल्द ही इस दिशा में दिखाई पड़ेंगें। क्योटो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह जापान में ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का रखरखाव किया जाता है उसी संदभ्र में उज्जैन में महाकाल लोक, सांची के बौद्ध स्तूप और खजुराहों के मंदिरों का रखरखाव करने में जापानी तकनीकी का सहयोग लिया जाएगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश किए गए बजट को जनोन्मुखी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास का खाका खींच दिया है और आने वाले वर्षों में देश और मध्यप्रदेश और अधिक विकसित होगा। कृषि एवं विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रावधान बजट में किए गए हैं उनका प्रभाव मध्यप्रदेश के विकास पर पड़ेगा।
(updated on 1st february 2025)
--------------