मोदी और मैंक्रों ने आपसी सम्बंधों की मजबूती पर दिया जोर और कहा..संयुक्त राष्ट्र में सुधार की जरूरत,भारत को पूरा समर्थन //// -आंखें भर उठी मोदी की शहीद भारतीय सैनिकों को नमन करते हुए////मध्यप्रदेश आईये! उद्योग के लिए अनुकुल वातावरण///अमेरिका ने रची थी मोदी को हराने की साजिश///राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का नई दिल्ली में आयोजन///शाह की मौजूदगी में सहकारिता समितियों को सशक्त करने पर हुई बातचीत//मालदीव के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की////-छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बेरोजगारों को सशक्त बनाने को हुआ समझौता///वृद्धावस्था स्वास्थ्य सेवा और मादक द्रव्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ////-अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हमले., अब दंडात्मक कार्रवाई जरूरी-
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
वीर बाल दिवस पर बोले पीएम मोदी-विपरीत समय क्यों ना हो, देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर कहा कि वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है। राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरुओं की परंपरा ने हमें सबको समान आदर के साथ देखने की शिक्षा दी है और देश का संविधान भी हमें इसी विचार के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा-26 दिसंबर का वो दिन, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा। जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया... साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए... वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।ज्ञात हो कि साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने गुरू गोविंदसिहं के साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने कहा कि ष्मैं अवार्ड जीतने वाले सभी बच्चों को बधाई देता हूं। उनके परिवारजनों को भी बधाई देता हूं और उन्हें देश की ओर से शुभकामनाएं देता हूं।
(updated on 26th dece 24)