भारत को वापस मिलेंगी ऐतिहासिक 297 धरोहरें-मोदी की अमेरिका यात्रा ने दिखाया असर////क्वाड संगठन हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध-मोदी/// कश्मीर में किनका श्राद्ध करना है ध्यान रखें मतदाता-मोहन यादव////-तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ तक चलें देश के विभिन्न क्षेत्रों से वंदे भारत ट्रेनें////पर्यटन मंत्री शेखावत ने ब्राजील में जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया////जी-20 में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता महत्वपूर्ण कदम - चावला ////नरेन्द्र मोदी ने सब कुछ संभव बनाया है-धनखड//////-प्रसाद में मांस मिश्रण अस्वीकार्य पर आत्मा में झांके तो सनातनी ////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति की दिशा में अंततः भारत पर आई जिम्मेदारी
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में भारत की भूमिका पर जोर दिया है। उन्होंने एक बयान के दौरान भारत और चीन की रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में अहम भूमिका की बात कही। जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकत के बाद यह बयान दिया है। मेलोनी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के समाधान में भारत और चीन भूमिका निभा सकते हैं। इस बीच खबर है कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल अगले सप्ताह रूस का दौरा करेंगे, जहां वह अक्टूबर में कजान में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान रूस यूक्रेन युद्ध को सुलझाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं। ज्ञात हो कि युद्ध रूकवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पखवाड़े ही यूक्रेन के संक्षिप्त दौरे पर गए थे। इसके पूर्व उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी कई बार फोन पर बात की। इतना ही नहीं जब यह युद्ध आरम्भ हुआ था तब यूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों को निकालने के लिए दोनों देश मोदी के आग्रह पर कई घंटों तक युद्ध रोकने पर भी सहमत हुए थे।

नयी दिल्ली में डिप्लोमेटिक स्तर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद एक सम्मेलन से इतर मेलोनी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि संघर्ष के समाधान में चीन और भारत की भूमिका होनी चाहिए। एकमात्र ऐसी चीज जो नहीं हो सकती, वह यह सोचना है कि यूक्रेन को अकेला छोड़कर संघर्ष का हल निकाला जा सकता है।’’ मेलोनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को भारत का नाम उन तीन देशों में शामिल किया, जिनके साथ वह यूक्रेन संघर्ष को लेकर संपर्क में हैं और कहा है कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
(updated on8th september 24)
------------