प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित टीचर्स से की बातचीत////सुनीता नहीं लौट पाई अंतरिक्ष से, धरती पर लौटा स्टारलाइनर////अग्नि 4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण //भारत लौटने पर खेलमंत्री मंडाविया ने पैरा शूटिंग टीम को सम्मानित किया//-लकडी बसोड़ की,कलाकार मुस्लिम, धर्म हिंदू का , फिर क्यों हो टकराव///पांच देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति को परिचय पत्र सौंपे///उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया////चीन के एजुकेशन सिस्टम में पढ़ाई के अलावा काम भी सिखाए जाते हैं बच्चों को///भारत की पहली यात्रा पर आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस जायद/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार श्रृंखला का 20वां वेबिनार
राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार श्रृंखला का 20वां वेबिनार आयोजित

नयी दिल्ली -राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार श्रृंखला का 20वां वेबिनार निर्दिष्ट विषय (थीम)-खेलो इंडिया योजना के माध्यम से खेल और कल्याण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना के साथ आयोजित किया गया । पहल का प्रस्तुतीकरण तत्कालीन जिला कलेक्टर और अब वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग द्वारा किया गया। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला बिष्णुपुर में की गई पहलों को लौरेम्बम बिक्रम, जिला कलेक्टर, बिष्णुपुर, मणिपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

वेबिनार की अध्यक्षता प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रिवैन्सेस -डीएआरपीजी) के सचिव वी. श्रीनिवास ने की और इसमें विभाग के संयुक्त सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। वेबिनार में देश भर के 559 स्थानों से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासनिक सुधार विभागों, जिला कलेक्टरों, राज्य और जिला खेल अधिकारियों, केंद्रीय और राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया।

यह वेबिनार प्रधानमंत्री द्वारा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) को जिला कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों के साथ आभासी सम्मेलन (वर्चुअल कॉन्फ्रेंस)/वेबिनार आयोजित करने के उस निर्देश के अनुरूप है, जिसमें लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के पिछले पुरस्कार विजेताओं को अधिक प्रसार (डिसीमिनेशन) और प्रतिकृति (रेप्लीकेशन) के उद्देश्य से अपने अनुभव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। .
(updated on 1st february 2024)
------------