पीएम मोदी और शाह ने पुलिस कर्मियों के बलिदान का किया स्मरण////स्वतंत्रता के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई,वंचितों को नहीं मिला श्रेय-उपराष्ट्रपति////ई-श्रम-वन स्टॉप सॉल्यूशन असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा-मंडाविया///कृषिमंत्री चौहान ने शहरी भूमि अभिलेख अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का किया उद्घाटन/////स्थानीय खरीददारी को महत्व दीजिये////विधायक प्रजापति ने सिंचाई एवं नहर समीक्षा की////फर्जी-कॉल पर विधायी-कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है नागरिक-उड्डयन मंत्रालयः///पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने की भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट की वकालत/////केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंसवोंगसेमुलाकात,/////नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर//////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
भारत में हर साल लगभग 13 लाख लोग तंबाकू सेवन से अपनी जान गंवा देते हैं-
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री शप्रतापराव जाधव ने आज यहां लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक हाइब्रिड कार्यक्रम में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। उन्होंने भारत भर के चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू निवारण केंद्रों का भी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। अभियान का उद्देश्य युवाओं के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से बचाना है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जाधव ने कहा, ष्भारत में हर साल लगभग 13 लाख लोग तंबाकू सेवन के कारण अपनी जान गंवा देते हैं।ष् उन्होंने यह भी चेतावनी दी, ष्तंबाकू युवाओं के बीच एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है लेकिन इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।ष्

केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को तम्बाकू सेवन से अधिक अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। श्री जाधव ने कहा कि ष्अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक रूप से स्वयं की और साथ ही नजदीकी खास व्यक्ति की खुशी से संबंधित हैष्। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किसी राष्ट्र का विकास सीधे तौर पर उसकी युवा आबादी के स्वास्थ्य से से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी युवाओं से तंबाकू का विरोध करने और उसका सेवन त्यागने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने बुजुर्गों से यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया कि युवा तंबाकू के सेवन की लत में न पड़ें।(updated on 24th septmber 24)
-----------------