key investment proposals received to Madhya Pradesh in Sagar////रोबोटिक्स एटीएल लैब ने ’एटीएल ऑफ द मंथ’ अवार्ड जीता///भारत और उज़्बेकिस्तान गणराज्य ने निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए////-मध्यप्रदेश के तीन पर्यटन ग्राम राष्ट्रीय स्तर पर ’’सर्वश्रेष्ठ’’ घोषित///गैर-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग के उपचार संबंधी नए दिशानिर्देश जारी ///पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत कंटेंट हब और डिजिटल पोर्टल शुरू किया///भारत एक वैश्विक पर्यटन स्थल है यहां सभी मौसमों के लिए पर्यटन -उपराष्ट्रपति////-’सालिड बेस्ट प्रबंधन’ को लेकर गडकरी फार्मूले पर मंथन जरूरी//////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
कार्यपालिका को जागरूक करने में
कार्यपालिका को जागरूक करने में विधायिका निर्णायक भूमिका निभाएं-उपराष्ट्रपति


नयी दिल्ली -उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज विधायिका से कार्यपालिका को जागरूक करने में निर्णायक भूमिका निभाने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि राष्ट्र सही दिशा में आगे बढ़े। 9वीं मिजोरम विधानसभा को संबोधित करते हुए, श्री धनखड़ ने मिजोरम राज्य को आशा और संभावनाओं से भरा बताया और राज्य से अवसरों का लाभ उठाने के लिए विधानमंडल के विवेक के माध्यम से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ष्मिलकर और एकजुट होकर, एक सिस्टम विकसित करें ताकि आपके राज्य के युवा आगे आने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठा सकें... अब समय आ गया है कि आप इन्हें अनलॉक करें और देश और राज्य को प्रगति से पुरस्कृत करें।

मिज़ोरम विधानसभा के सदस्यों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन और शिष्टाचार की सराहना करते हुए, उपराष्ट्रपति ने इसे दूसरों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का प्रदर्शन मर्यादा के मामले में संविधान सभा के काफी करीब थाष् और रेखांकित किया कि इस तरह के ईकोसिस्टम से राज्य और राष्ट्र को लाभ होता है और लोग समृद्ध होते हैं।

पहली बार विधानसभा में तीन महिला सदस्यों के चुनाव का जिक्र करते हुए, उपराष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण को अनिवार्य करने वाले नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के महत्व पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, हम तेजी से महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ रहे हैं...लोकसभा और विधानमंडलों में महिलाओं की यह भागीदारी नीतियों और शासन के विकास में परिवर्तनकारी होगी।
(updated on 26th feb 24)