पीएम मोदी और शाह ने पुलिस कर्मियों के बलिदान का किया स्मरण////स्वतंत्रता के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई,वंचितों को नहीं मिला श्रेय-उपराष्ट्रपति////ई-श्रम-वन स्टॉप सॉल्यूशन असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा-मंडाविया///कृषिमंत्री चौहान ने शहरी भूमि अभिलेख अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का किया उद्घाटन/////स्थानीय खरीददारी को महत्व दीजिये////विधायक प्रजापति ने सिंचाई एवं नहर समीक्षा की////फर्जी-कॉल पर विधायी-कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है नागरिक-उड्डयन मंत्रालयः///पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने की भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट की वकालत/////केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंसवोंगसेमुलाकात,/////नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर//////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के पहले दिन हितधारकों के साथ कई बैठक की
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के पहले दिन, कल हितधारकों के साथ कई बैठकों और बातचीत में भाग लिया। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि श्री गोयल ने ऑस्ट्रेलिया की बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित एक बिजनेस राउंडटेबल में भाग लिया, जिसमें दोनों देशों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों-सीईओ शामिल थे। मंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई व्यापारिक नेताओं को भारत में उच्च और निरंतर आर्थिक विकास द्वारा प्रस्तुत अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेंशन फंड के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

चर्चाएं भारत सरकार की मजबूत नीतियों और सुधार एजेंडे पर केंद्रित रहीं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। बैठक के दौरान, श्री गोयल ने भारतीय बाजार में नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, शिक्षा, फिनटेक और एग्रीटेक जैसे उभरते क्षेत्रों में अधिक निवेश को प्रोत्साहित किया। उन्‍होंने भारतीय महावाणिज्य दूतावास की मेजबानी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की। श्री गोयल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में भारतवासियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
(updated on 24th septmber 24)