पीएम मोदी और शाह ने पुलिस कर्मियों के बलिदान का किया स्मरण////स्वतंत्रता के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई,वंचितों को नहीं मिला श्रेय-उपराष्ट्रपति////ई-श्रम-वन स्टॉप सॉल्यूशन असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा-मंडाविया///कृषिमंत्री चौहान ने शहरी भूमि अभिलेख अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का किया उद्घाटन/////स्थानीय खरीददारी को महत्व दीजिये////विधायक प्रजापति ने सिंचाई एवं नहर समीक्षा की////फर्जी-कॉल पर विधायी-कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है नागरिक-उड्डयन मंत्रालयः///पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने की भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट की वकालत/////केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंसवोंगसेमुलाकात,/////नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर//////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
केंद्र ने पिछले दस वर्षों में बंगाल में
केंद्र ने पिछले दस वर्षों में बंगाल में विकास का अंतर दूर करने की कोशिश की-प्रधानमंत्री मोदी


नयी दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र ने पिछले दस वर्ष में बंगाल में विकास के अंतर को दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने आज सुबह पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर से 15 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार, पश्चिम बंगाल में आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए गति प्रदान कर रही है।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कल सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इन पहलों में रेलवे, बंदरगाह और पेट्रोलियम से जुड़ी कई विकास परियोजनाएं शामिल हैं। श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भारत के पूर्वी द्वार के रूप में कार्य करता है। इस द्वार में पूर्व में विकास का प्रवेश बिन्दु बनने की क्षमता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में सड़क मार्ग, रेलवे, जलमार्ग के माध्घ्यम से कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित कर रही हैं ।

उन्होंने पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम की रघुनाथपुर थर्मल पॉवर स्घ्टेशन के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने छह सौ पचास करोड़ रुपये की लागत से विकसित मेजिया थर्मल पॉवर स्टेशन में सल्फर अलग करने के फ्लू गैस प्रणाली का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने राज्य में नौ सौ चालीस करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं राष्घ्ट्र को समर्पित की। ये हैं- दामोदर-मोहिशिला लाइन का दोहरीकरण, रामपुर घाट और मुराराई के बीच तीसरी लाइन, बाजार साउ- अजीमगंज लाइन का दोहरीकरण और अजीमगंज और मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली नई लाइन।
(updated on 2nd march 2024)