भारत को वापस मिलेंगी ऐतिहासिक 297 धरोहरें-मोदी की अमेरिका यात्रा ने दिखाया असर////क्वाड संगठन हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध-मोदी/// कश्मीर में किनका श्राद्ध करना है ध्यान रखें मतदाता-मोहन यादव////-तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ तक चलें देश के विभिन्न क्षेत्रों से वंदे भारत ट्रेनें////पर्यटन मंत्री शेखावत ने ब्राजील में जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया////जी-20 में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता महत्वपूर्ण कदम - चावला ////नरेन्द्र मोदी ने सब कुछ संभव बनाया है-धनखड//////-प्रसाद में मांस मिश्रण अस्वीकार्य पर आत्मा में झांके तो सनातनी ////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Today's Special in Detailed
नरेन्द्र मोदी ने सब कुछ संभव बनाया है-धनखड
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज दादरा नगर हवेली स्थित सिलवासा में आयाोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के में नाम में बहुत कुछ होता है, नर और इंद्र, के मिलने से बने नरेन्द्र नाम ने सब कुछ संभव कर दिया है। श्री धनखड़ ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत इस क्षेत्र में 21,000 से अधिक घरों को मंजूरी दी गई है और उनका निर्माण किया गया है। उन्होंने देश में हो रहे उल्लेखनीय परिवर्तन पर जोर दिया और इस प्रगति का श्रेय नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा, यहां की खासियत यह है कि जो भी मंजूर होता है, वह संभव हो जाता है। देश में सब कुछ क्यों संभव हो रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि जो व्यक्ति इसे संभव बना रहा है, वह देश का नेतृत्व कर रहा है ।

इस बात पर जोर देते हुए कि शिक्षा आज सबसे बड़े बदलाव का केंद्र है, श्री धनखड़ ने सभी से अपने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ष्शिक्षा आज सबसे बड़े बदलाव का केंद्र है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने बच्चों की शिक्षा पर बहुत ध्यान दें।
(updated on 22nd september 24)
-----------