key investment proposals received to Madhya Pradesh in Sagar////रोबोटिक्स एटीएल लैब ने ’एटीएल ऑफ द मंथ’ अवार्ड जीता///भारत और उज़्बेकिस्तान गणराज्य ने निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए////-मध्यप्रदेश के तीन पर्यटन ग्राम राष्ट्रीय स्तर पर ’’सर्वश्रेष्ठ’’ घोषित///गैर-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग के उपचार संबंधी नए दिशानिर्देश जारी ///पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत कंटेंट हब और डिजिटल पोर्टल शुरू किया///भारत एक वैश्विक पर्यटन स्थल है यहां सभी मौसमों के लिए पर्यटन -उपराष्ट्रपति////-’सालिड बेस्ट प्रबंधन’ को लेकर गडकरी फार्मूले पर मंथन जरूरी//////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
अभिलाष पांडे
किसी भी देश को जब आजादी प्राप्त होती है तो उसके साथ ही सबसे पहले वहां के नागरिकों की जिम्मेदारियां सबसे ज्यादा बढ़ जाती हैं। सकारात्मक दिशा में जब नागरिक अपनी सोंच के साथ आगे की ओर कदम बढ़ाते हैं तो वह राष्ट्र हमेशा ही प्रगति की ओर ही बढता है। हमारे देश को जब 1947 में 15 अगस्त के दिन आजादी मिली तो देशवासियों की जिम्मेदारियां भी बढ़ीं। जिन व्यक्तियों और हस्तियों ने अपनी मानसिकता को सकारात्मक रखा उसका ही परिणाम है कि आज देश प्रगति की ओर है। मेरा सभी देशवासियों से यही आग्रह है कि देशहित ही उनके लिऐ सर्वोपरि होना चाहिये। बिना देशहित के किसी भी व्यक्ति का महत्व नहीं होता है। जब मानसिकता सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है तो व्यक्ति अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाता है। राष्ट्र के विकास की दिशा में शिक्षा ही अन्य रास्तों को खोलती है।

मेरा संपूर्ण देशवासियों से यही कहना है कि हमारे देश में अनेकानेक त्यौहार हम सभी मनाते हैं लेकिन आजादी का दिन याने स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय पर्व हैं। ये राष्ट्रीय पर्व किसी जाति, मजहब या समाज के नहीं होते बल्कि राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए होते हैं। अर्थात इन राष्ट्रीय पर्वों को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ ही मनाना चाहिये। बल्कि मैं तो यह भी कहूंगा कि इन पर्वों को उत्सव के रूप में मनाया जाए। जब हम किसी उत्सव को मनाते हैं तो उसमें पूरा परिवार शामिल होता है। परिवार के उन सदस्यों को भी अपने राष्ट्रीय पर्व की महत्ता का ज्ञान होता है जिन्होंने 77 साल पहले के वृतांत को ना देखा और ना ही महसूस किया लेकिन वर्तमान में रहते हुए वो अपने को स्वतंत्र पाते हैं। मुक्त जीवन जीते हुए आज की पीढ़ी शिक्षा,उद्योग और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता अनुसार कार्य करने एवं जिम्मेदारियां निभाने के लिए स्वतंत्र है। अर्थात हमें इन दिवसों की महत्ता के बारे में सभी से जानकारी साझा करने की आवश्यकता है। जिन राष्ट्र नायकों के देश की आजादी एवं निर्माण में अपना योगदान दिया उन्हें हमेशा अपने मन-मस्ष्कि में रखना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है।

इसी क्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व पर मैं कहना चाहूंगा कि ’तिरंगा’ हमारी आन,बान और शान का प्रतीक है। यह हमारे राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक है। जब भी तिरंगे के आगे हम अपने शीश को नवाएं तब हमारे मन और ह्दय में देश सेवा, ईमानदारी तथा सकारात्मकता का भाव निहित होना चाहिये। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद।
----------
लेखक एवं प्रस्तुति
मध्यप्रदेश के जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य अभिलाष पांडे