पीएम मोदी और शाह ने पुलिस कर्मियों के बलिदान का किया स्मरण////स्वतंत्रता के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई,वंचितों को नहीं मिला श्रेय-उपराष्ट्रपति////ई-श्रम-वन स्टॉप सॉल्यूशन असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा-मंडाविया///कृषिमंत्री चौहान ने शहरी भूमि अभिलेख अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का किया उद्घाटन/////स्थानीय खरीददारी को महत्व दीजिये////विधायक प्रजापति ने सिंचाई एवं नहर समीक्षा की////फर्जी-कॉल पर विधायी-कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है नागरिक-उड्डयन मंत्रालयः///पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने की भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट की वकालत/////केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंसवोंगसेमुलाकात,/////नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर//////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
रामेश्वर शर्मा
15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त मेरे मस्तिष्क में कई ऐतिहासिक गल्तियों से सम्बंधित विषय कौंध रहे हैं। आजादी की लड़ाई कोई एक दिन नहीं लड़ी गई बल्कि कई वर्षों तक इस लड़ाई को हमारे देश के लोगों ने लड़ा लेकिन जब आजादी पाई तो देश के अंदर से ही पाकिस्तान नामक राष्ट्र निर्माण कर दिया गया। जब हम अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं तो ठीक उसके एक दिन पहले पाकिस्तान अपनी स्वतंत्रता दिवस मनाता है जो मेरे लिए एक टीस है। आखिर देश के बंटवारे में कहां गलती हुई जिसका खामियाजा आज भी देश भुगत रहा है। अब यह गलती किसने की। मोहम्मद अली जिन्ना ने की या जवाहरलाल नेहरू ने इस विषय के बारे में सभी देशवासियों को पता है। लेकिन मेरा मानना है कि वह दिन वह जरूर आएगा जब लाहौर सहित पूरा पाकिस्तान भारत में होगा और यह दिन देश का स्वर्णिम दिन होगा।

मैं यह भी कहना चाहूंगा कि आजादी हमें कागजों पर ही नहीं मिली बल्कि हजारों लोग इस आजादी की चाहत में शहीद हो गए। इस आजादी में असख्य लोगों का रक्त समाहित है। जलियाबाला बाग में जो नरसंहार अंग्रेजों ने किया उसे देश ना भूला है और ना ही भूल सकता है। लेकिन इसके बावजूद जो आजादी हमें मिली उस दिशा में हर देशवासी का यह कर्त्तव्य हो जाता है कि देश के विकास में वह अपना योगदान दे। देश के विकास में हर व्यक्ति के योगदान की देश को जरूरत है और सभी की इस दिशा में यह जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्त्तव्य को पूरी ईमानदारी के साथ निभाए।

इसी प्रकार मैं हर देशवासी से यह कहना चाहूंगा चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम,वह सिख हो इसाई लेकिन शहीदों के प्रति अपनी भावनाओं को कम ना होने दे। अगर एक हिंदू भले ही मंदिर ना जाए, एक मुस्लिम भले ही मस्जिद में नमाज ना पढ़ने जा पाए,एक सिख भले ही गुरूद्वारे में अरदास ना कर पाये और एक इसाई चर्च में प्रार्थना में हिस्सा ना ले पाए लेकिन शहीदों की स्मृति में उनके स्थलों पर जाकर शीश नवाए और तिरंगे को अवश्य ’सैल्यूट’ करे। इस तिरंगे में जो रंग हैं वही रंग हमारी आजादी की वास्तविकता भी बताते हैं और हमें हमारे कर्तव्य भी याद दिलाते हैं। सभी देशवासियों को अपने इस राष्ट्रीय पर्व पर अग्रिम बधाई एवं देश सहित सभी की प्रगति की शुभकामनाएं।
-------------
लेखक एवं प्रस्तुति
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं भोपाल-हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा