आज की कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सली-मोदी///जम्मू-कश्मीर में आतंक की वजह इस्लामिक स्टेट और अलकायदासमूह //-विकास की दिशा में जातिगत दबंगई खत्म करना आवश्यक/// खेती को लाभप्रद बनाने के अलावा, तीन अन्य बड़ी चुनौतियां-राष्ट्रपति//भारत अगले साल विश्व मनोरंजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा///वर्ल्ड फूड इंडिया में एपीडा पवेलियन में कृषि-खाद्य पेशकश प्रदर्शित////नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य पेंशन योजना शुरू////नड्डा ने वैश्विक खाद्य नियामक सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया/////अंडमान एवं निकोबार के 21 द्वीपों के नये नामों की वर्षगांठ पर ’अभियान परमवीर’ लॉन्च ////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
दक्षिण चीन सागर में भारत और अमेरिका रोकेंगे चीन की
दक्षिण चीन सागर में भारत और अमेरिका रोकेंगे चीन की दादागिरी


अमेरिका के उपविदेश मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। जयशंकर ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है। जयशंकर ने लिखा कि अमेरिका के डिप्टी विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा से आज दिल्ली में मिलकर अच्छा लगा। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों की गति को जारी रखने पर बातचीत हुई। साथ ही कुछ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अमेरिका का मकसद दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती दादागिरी को रोकने के लिए भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को सर्वाधिक मजबूत बनाना है।

अमेरिकी विदेश विभाग के बयान में उनके आगमन से पहले कहा गया था कि शीर्ष भारतीय-अमेरिकी राजनयिक आर वर्मा 17 से 22 अगस्त के बीच भारत में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, जलवायु क्षेत्र में करने वाले अग्रणी लोगों, एयरोस्पेस क्षेत्र के शिक्षाविदों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जाएगी। ताकि आर्थिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु कार्रवाई समेत अन्य मुद्दों पर अमेरिका-भारत साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके। इसमें कहा गया है कि वर्मा के साथ भारत में अंतरराष्ट्रीय जलवायु नीति के लिए राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के उप सचिव डेविड तुर्क भी शामिल होंगे। भारत आने से पहले वह नेपाल दौरे पर थे।
।(UPDATED ON 17TH AUGUST 24