आज की कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सली-मोदी///जम्मू-कश्मीर में आतंक की वजह इस्लामिक स्टेट और अलकायदासमूह //-विकास की दिशा में जातिगत दबंगई खत्म करना आवश्यक/// खेती को लाभप्रद बनाने के अलावा, तीन अन्य बड़ी चुनौतियां-राष्ट्रपति//भारत अगले साल विश्व मनोरंजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा///वर्ल्ड फूड इंडिया में एपीडा पवेलियन में कृषि-खाद्य पेशकश प्रदर्शित////नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य पेंशन योजना शुरू////नड्डा ने वैश्विक खाद्य नियामक सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया/////अंडमान एवं निकोबार के 21 द्वीपों के नये नामों की वर्षगांठ पर ’अभियान परमवीर’ लॉन्च ////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
-अमरूद क्या भाव हैं बहन! सीएम यादव ने रोका काफिला
-अमरूद क्या भाव हैं बहन! सीएम यादव ने रोका काफिला और की खरीददारी


सड़क पर सायरन बजाती गाड़ियों का काफिला गुजर रहा हो और अचानक यह काफिला किसी सड़क मार्ग पर रूक जाए और उसमें से प्रदेश के मुख्यमंत्री निकलते दिखायी पड़ें तथा सड़क किनारे अमरूद बेच रही महिला से पूछे ’बहिन! अमरूद क्या भाव हैं? और इसके साथ ही वह अमरूदों की छटाई करते दिखायी पड़ें तो सभी को आश्चर्य तो होगा ही। लेकिन ऐसा मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने किया जब वह उज्जैन-भोपाल मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने अमरूद खरीदे, अमरूद के दाम दिये, अमरूद बेचने वाली महिला और उसके परिजनों से मिले और यह काफिला अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। काफिला तो रवाना हो गया लेकिन इस दृश्य ने मुख्यमंत्री डा यादव की छवि को आमजन से जोड़ दिया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सड़क पर एक महिला से अमरूद खरीदते साफ-साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा कि सीएम मोहन यादव छांट-छांट कर अमरूद ले रहे हैं। अमरुद खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव पर्स से पैसे निकाल कर देते दिए भी दिखाई देते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने हैंडल पर अमरूद खरीदने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है...बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।
(UPDATED ON 2ND SEPTMBER 2024)
--------------------