आज की कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सली-मोदी///जम्मू-कश्मीर में आतंक की वजह इस्लामिक स्टेट और अलकायदासमूह //-विकास की दिशा में जातिगत दबंगई खत्म करना आवश्यक/// खेती को लाभप्रद बनाने के अलावा, तीन अन्य बड़ी चुनौतियां-राष्ट्रपति//भारत अगले साल विश्व मनोरंजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा///वर्ल्ड फूड इंडिया में एपीडा पवेलियन में कृषि-खाद्य पेशकश प्रदर्शित////नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य पेंशन योजना शुरू////नड्डा ने वैश्विक खाद्य नियामक सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया/////अंडमान एवं निकोबार के 21 द्वीपों के नये नामों की वर्षगांठ पर ’अभियान परमवीर’ लॉन्च ////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्कि धाम
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी


नयी दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अचोंडा कम्बोह में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी और मंदिर के मॉडल का अनावरण भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री कल्कि धाम मंदिर आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है। श्री मोदी ने कहा कि विकास और विरासत के मंत्र को आत्मसात करके देश जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत अब ऐसे स्घ्थान पर है जहां हम अनुसरण नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं। भारत को प्रौद्योगिकी-डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है और नवाचार केंद्र के रूप में विशेष पहचान हासिल की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि भारत में एक नये युग की शुरुआत हो गयी है। उन्घ्होंने कहा कि एक तरफ सांस्कृतिक पुनर्जागरण के क्रम में मंदिरों का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, शहरों में हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है और देश में बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आ रहा है।

इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नये भारत का विकास हुआ है। संभल जिले के विकास का उल्घ्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक क्लस्टर और गंगा एक्सप्रेस-वे का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले के हस्तशिल्प एवं शिल्पकला को लगातार प्रोत्साहित दिया जा रहा है। इस समारोह में श्री कल्कि धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कृष्णम ने भी संबोधित किया।
(updated on 19th feb 24)