बोस्टन और लॉस एंजेलिस में भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलेंगे- मोदी/////समावेशी विकास को लेकर राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन आरम्भ///प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी और नेटवर्किंग बैठक आयोजित///वस्त्र मंत्रालय स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुआ//केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने ईपीएफओ का जुलाई का अनंतिम पेरोल डेटा जारी किया///-केंद्रीय मंत्री यादव ने पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य बल को बधाई दी////-मुसलमानों और भाजपा दोनों ही के लिए निर्णायक होगा कश्मीर चुनाव/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्कि धाम
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी


नयी दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अचोंडा कम्बोह में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी और मंदिर के मॉडल का अनावरण भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री कल्कि धाम मंदिर आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है। श्री मोदी ने कहा कि विकास और विरासत के मंत्र को आत्मसात करके देश जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत अब ऐसे स्घ्थान पर है जहां हम अनुसरण नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं। भारत को प्रौद्योगिकी-डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है और नवाचार केंद्र के रूप में विशेष पहचान हासिल की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि भारत में एक नये युग की शुरुआत हो गयी है। उन्घ्होंने कहा कि एक तरफ सांस्कृतिक पुनर्जागरण के क्रम में मंदिरों का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, शहरों में हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है और देश में बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आ रहा है।

इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नये भारत का विकास हुआ है। संभल जिले के विकास का उल्घ्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक क्लस्टर और गंगा एक्सप्रेस-वे का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले के हस्तशिल्प एवं शिल्पकला को लगातार प्रोत्साहित दिया जा रहा है। इस समारोह में श्री कल्कि धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कृष्णम ने भी संबोधित किया।
(updated on 19th feb 24)