’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
उम्मीदवार-श्रीमती चंदा कुशवाहा (निर्दलीय)
विधानसभा-सतना
मैंने अपने क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं और व्यवस्था को लेकर चुनाव लड़ा है। मुख्य बात यह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और मैं चाहती हॅू कि इस विधानसभा क्षेत्र की सभी बच्चियों को स्कूली और उच्च शिक्षा प्राप्त हो। इसी प्रकार से एक बड़ा स्थानीय वर्ग अपने मकान की प्रतीक्षा कर रहा है। मेरा उद्देश्य यही है कि जो जहां पर बसा हुआ है वहीं पर उसे पट्टे दिये जाएं जिससे कि उनके पास रहने की व्यवस्था हो जाए। जब मकान की चिंता खत्म हो जाती है तो इंसान रोजगार पर बेहतर तरीके से ध्यान देता है। इस क्षेत्र में जितने भी हरिजन और आदिवासी हैं सभी को रहने के लिए पट्टे मिलना मेरा उद्देश्य है। मैंने चुनाव प्रचार के समय 345 गांवों का भ्रमण किया और पाया कि अभी भी नागरिक सुविधाएं अधिकांश तक नहीं पहुंची हैं। मैं अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पंचायत की सरपंच भी हॅू और जितना हो सकता है अभी भी कर रही हॅू। अगर मैं विधानसभा में पहुंचती हूॅ तो क्षेत्रीय मसले ही मेरी प्राथमिकता होंगे।
---------------