’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
उम्मीदवार-आर्य रवि परिहार (निर्दलीय)
विधानसभा-गाडरवारा


मैं अपने क्षेत्र में लम्बे समय से जनता के साथ जुड़ा हुआ हॅू। इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में नागरिक सुविधाओं का अभाव है। सड़कें लोगों को आत्मनिर्भर बनाती हैं क्योंकि उनके माध्यम से क्षेत्रीय लोग अन्यत्र स्थानों पर आवागमन करते हैं लेकिन यहां पर सड़कें बुरी अवस्था में हैं। जो हैं वो कभी भी टूट जाते हैं। 9 टन का भार भी नहीं सह पाते। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को 200 से 300 रूपये ही प्रतिदिन मिल पाता है पढ़ाई के हिसाब से। यहां पर रोजगार को बढ़ाने की आवश्यकता लगातार महसूस की जा रही है। स्कूल से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा इस क्षेत्र की आवश्यकता है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान करीब 200 बूथ कवर किए और जनता से मिला। मैं भी एक निर्दलीय उम्मीदवार हूूं। जनता के लिए हमेशा हाजिर रहता हॅू लेकिन मतदाताओं के साथ भी दिक्कत यही है कि वो धन और प्रभाव के कारण उस उम्मीदवार को चुन नहीं पाते हैं जो कि उनके हालात को समझाता हो। जो भी उम्मीदवार विजयी हो उससे यही अपेक्षा है कि वह क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को हल करवाने की गारंटी ले।
-------------