’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
उम्मीदवार-विक्रम मस्ताल (कांग्रेस)
विधानसभा बुधनी


जैसा कि चुनाव में प्रचारित किया गया कि मैं बाहरी उम्मीदवार हॅू वह पूरी तरह से गलत है। मैं पंचायत का चुनाव लड़ चुका हॅू। इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी उम्मीदवार हैं लेकिन इस क्षेत्र में ग्राउंड लेबल पर कोई काम नहीं हुए हैं। सिर्फ दिखावा किया गया है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जनभावनाओं पर वह खरे नहीं उतरे हैं। गौमाताओं के संरक्षण की बात कही जाती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं हुआ है। आज भी सड़कों पर गौमाताओं को विचरण करते देखा जा सकता है। इसी प्रकार ग्रामीणों को आवास दिये जाने की बात कही जाती है लेकिन क्षेत्र में दर्जनों ऐसे लोग हैं जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है, आखिर ऐसा क्यों? किसानी स्तर पर ही कहना चाहूंगा कि आज भी क्षेत्र में किसानों को किसानी कार्य के लिए खाद इत्यादि समय पर उचित मूल्य पर नहीं मिल पा रही है। किसान खाद के लिए परेशान है। उनके साथ अन्याय हो रहा है। जो दांवे किए जाते हैं इस क्षेत्र के विकास के लिए उनमें कहीं कोई सच्चाई नहीं है। मेरे चुनाव लड़ने का उद्देश्य यही है कि मैं यहां हर ग्रामीण को प्रसन्न और आत्मनिर्भर देखना चाहता हॅू। इसी भावना के साथ मैंने चुनाव लड़ा है। क्षेत्र की जनता की खुशहाली मेरा उद्देश्य है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मैं लगातार लगा रहूंगा।
(updated ion 23rd nove 23)