’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
-गब्बर सिंह-
विधानसभा-झाबुआ (भारत विकास पार्टी)


मैंने यहां पर छोटे-छोटे मुद्दों पर जो कि स्थानीय हैं अपना चुनाव लड़ा है। छोटे मुुद्दों की तरफ बड़ी पार्टियां ध्यान नहीं देती हैं। उनके बड़े बड़े मुद्दे होते हैं जिनके बीच स्थानीय मुद्दे गायब हो जाते हैं। किसानों और आदिवासियों से भरपूर इस क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा अहम मुद्दे रहे हैं मेरे प्रचार में। इसी प्रकार यहां पर शराब का कारोबार व्यापक स्तर पर हो रहा है। आदिवासियों को शराब की लत लगा दी गई है जिसके कारण उनके सोंचने और समझने की शक्ति प्रभावित हुई है। यहां के लोग रोजगार के लिए गुजरात जाते हैं। यहां रोजगार की कमी है। इसी प्रकार क्षेत्र में शिक्षा को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। जब शिक्षा आती है तो ज्ञान और बुद्धि के रास्ते खुलते हैं जो कि अभी बंद हैं। यहां पर शराब बिक्री बंद होना बहुत ही जरूरी है। शराब के कारण यह क्षेत्र समस्याओं का गढ़ बन गया है। लोग इसी के कारण उन्नत नहीं हो पा रहे हैं। क्षेत्रीय विकास मेरे अहम मुद्दे रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आज नहीं तो कल इस क्षेत्र का विकास होगा लेकिन यह तभी संभव है जब समस्याओं का समाधान कर बुराईयों को समाप्त कर दिया जाए। यहां के 356 बूथों पर मैंने लगातार प्रचार किया है और मैं नाउम्मीद नहीं हॅू।(UPDATED ON 25TH NOVE 23)
-------------