’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
-दिलीप सिंह भूरिया-
विधानसभा-जोबट


इस विधानसभा क्षेत्र में ऐसी कौनसी समस्या है जो यहां पर नहीं है। सड़कों के हालात पूरी तरह से खराब हैं। सड़कें टूटी हुई हैं। जब बनती हैं तो अच्छा लगता है लेकिन कब उखड़ जाएं पता नहीं। कोई चेक करने वाला नहीं है। यंहा पर पानी की भी समस्या है। बिजली के लिए लोग परेशान रहते हैं। यहां उपजाउ जमीनें हैं लेकिन उनका उपयोग पानी की कमी के कारण सही तरह से नहीं हो पा रहा है। यहां पर नर्मदा का पानी आ जाए तो यह क्षेत्र लहलहा उठेगा। सरदार सरोबर का पानी राजस्थान के लोगों को मिल रहा है लेकिन हमें नहीं जबकि हमारा क्षेत्र ही सर्वाधिक रूप से प्रभावित हुआ है जमीन अधिग्रहण के वक्त। इसी प्रकार यहां के कई ऐतिहासिक स्थल नर्मदा नदी पर बने बांध में समा गए लेकिन इस क्षेत्र को नर्मदा नदी का पानी नहीं मिल रहा है। अगर नर्मदा का पानी आ जाए तो यहां पर कई अन्य तरह के उद्योगों के लिए भी रास्ता खुल जाएगा और रोजगार के अवसर बन जाएंगे। इसी प्रकार इस क्षेत्र में आदिवासियों का धर्मांतरण लगातार होता रहता है। गरीबी और फिर अशिक्षा के कारण धर्मांतरण की खबरें लगातार इस क्षेत्र में बनी रहती हैं। इन्हीं सारे विषयों को मैंने प्रचार के दौरान मतदाताओं के समक्ष उठाया और सभी ने इन मुद्दों पर मुझे वोट देने की हामी भी भरी। परिणाम आने दीजिए। जो परिणाम आएगा वह स्वीकार होगा। मेरा संघर्ष लोगों के कल्याण के लिए हमेशा जारी रहेगा।(UPDATED ON 25TH NOVE 23)
-----------