’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
-विनोद अहिरवार-
विधानसभा-बैरसिया (आजाद समाज पार्टी)


मैंने इस विधानसभा से जनता के मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव लड़ा है। इस क्षेत्र में शिक्षा,सरकारी चिकित्सा, सड़क यातायात और रोजगार जैसे विषय अहम हैं। यहां की आज की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन की आवश्यकता है। सरकारी स्कूलों को मजबूत करना बहुत आवश्यक है। अस्पताल में जनता को सभी तरह की चिकित्सा मिले यह अहम है। मरीजों को निःशुल्क इलाज पूरी तरह से मिलना चाहिए प्राइवेट चिकित्सालयों में। जो पांच लाख की मियाद है वह भी खत्म होकर पूर्ण चिकित्सा होनी चाहिए बिना किसी धन के। इसी प्रकार इस विधानसभा में सरकारी स्तर पर समय-समय पर चिकित्सा शिविर आयोजित करने की जरूरत है। यह विस क्षेत्र भोपाल से लगा है लेकिन यहां पर सड़कांे के हालात बदतर हैं। जब इन पर से कोई एम्बुलेंस निकल जाए तो मरीज का उसी में दम निकल जाता है या दम घुटने लगता है। यहां पर कोई इंडस्ट्री नहीं है और इसका परिणाम है कि बेरोजगारों को रोजगार के लिए भोपाल अथवा अन्य बड़े शहरों की ओर कूच करना पड़ता है। किसानों की समस्या यह है कि ट्रांसफार्मर है लेकिन वह किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रहा है। हाल ही में कलेक्टर महोदय ने यहां अचानक दौरा किया था और जो कार्रवाई की उसे बनाये रखने की जरूरत है। यहां के लोग अब विधायक स्तर पर बदलाव चाहते हैं। मैं पहली बार चुनाव लड़ा हूूं और उम्मीद है मतदाताओं ने मेरी भावनाओं को वोट के रूप में महत्व दिया होगा।(updated on 26th nove 23)
-----------