’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
-अरूण राव-
विधानसभा-रतलाम शहर (एकल सनातन भारत दल)

मैं यह चुनाव वर्तमान विधायक के खिलाफ असत्य, अक्षमता, अयोग्यता जैसे विषयों के साथ ही जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहा हॅू। वर्तमान विधायक 10 साल से इस क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते चले आ रहे हैं लेकिन जनता से जुड़े मसलों को उन्होंने कतई हल नहीं किया। पूरा शहर अस्त व्यस्त है। वाहनों की भरमार है लेकिन एक भी पार्किंग इस शहर में नहीं है। फुटपाथों पर पैदल चलने के लिए जगह ही नहीं है। इन पर छोटे दुकानदार मजबूरी में अपना रोजगार संभाले हुए हैं। इनके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मेडिकल कॉलेज की मांग पिछले 40 साल से की जा रही थी जो कि 10 साल पहले ही मंजूर हो गई थी लेकिन वर्तमान विधायक इसका श्रेय ले रहे हैं। इसी प्रकार उन्होंने वायदा किया था कि अवैध कालोनियों को हटाकर सुव्यवस्थित किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जनता के लिए आडिटोरियम बनाने की मांग 15 साल पहले सफल हुई और इसके लिए धन भी शासन की ओर से आया लेकिन जमीन का चयन नहीं हो पाया और यह धन वापस शासन के पास चला गया। गोल्ड कांप्लेक्स यहां बना लेकिन वह बड़े व्यापारियों के लिए है,छोटे व्यापारियों के लिए नहीं।जमीन विवादित थी जिसके कारण उसका उसका उद्घाटन ही नहीं हो पाया। अब बात करते हैं सड़कों की जो तीन से चार माह में उखड़ जाती हैं जबकि 5 से 6 साल चलनी चाहियें लेकिन उस बारे में सम्बंधित पक्षों पर कभी कार्रवाई नहीं होती है। इस विस में रोजगार के नाम पर कोई इंडस्ट्री नहीं है। विधायक ने उद्योग लगावाने का वायदा किया था जो कि सपना बनकर रह गया।यहां पर जानी मानी फैक्ट्री जैन विटामिंस थी जिसे बचाने का प्रयास नहीं किया गया। मेरा यह भी कहना है कि यहां के विकास को लेकर हमेशा विधायक ने सत्य बात नहीं कही और मैं इन्हीं विषयों को लेकर जनता के समक्ष उतरा हॅू। पहले मैं भाजपा में था लेकिन मैंने इस्तीफा दे दिया था। यहां का मुकाबला त्रिकोणात्मक हो गया है। इस चुनाव में मतदाता दूध का दूध और पानी का पानी कर दंेगे। बस इंतजार है 3 दिसम्बर की मतगणना का।(updated on 26th nove 23)
---------------