|
मोदी ने ‘मन की बात’ के लिये विचार आमंत्रित किये
|
मोदी ने ‘मन की बात’ के लिये विचार आमंत्रित किये
नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मई, 2022 की ‘मन की बात’ के लिये विचार साझा करने के लिये सभी देशवासियों को आमंत्रित किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा “मैं आप सबको इस महीने की मन की बात के लिये अपने विचार साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं, जिसका प्रसारण 29 मई को होगा। मैं नमो एप्प और माय-गव पर आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा करूंगा। 1800-11-7800 पर भी लोग संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं।
(UPDATEED ON 13TH MAY 22)
-------------
|
|