|
सांसद गणेश सिंह ने दिव्यांगों को उपयोगी उपकरण प्रदान किए
|
आज बिरला कंपनी के गांधी स्टेडियम में सांसद श्री गणेश सिंह के मुख्य अतिथि में दिव्यांगों के लगातार कैंप के आठवें वर्ष में 248 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा अन्य दिव्यांगों को उनके लिए उपयोगी उपकरण प्रदान किए गए, यह सहायता CSR मद से आइओसीएल और एचपीसीएल के सहयोग से एक करोड़ 45 लाख की लागत से सांसद गणेश सिंह के प्रयासों से दिव्यांगों को सहायता पहुंचाई गई,
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब कल्याण योजना तथा दिव्यांगों की सेवा का जो अभियान चलाया गया है, उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए सबसे पहले मैंने दिव्यांगों की सहायता के लिए निःशुल्क उपकरण देने का कार्य शुरू किया था, लगातार हर वर्ष इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करके ये आठवां शिविर जिसमें 248 दिव्यांगों का चयन किया गया था, जिन्हें निःशुल्क ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए, मेरे राजनीतिक जीवन का पहला लक्ष्य है- गरीबों की सेवा करना, सन 1995 से लेकर अब तक 30 वर्षों में मैने गरीबों की हर तरह की मदद की है और इसे मैंने अपनी राजनीति का केंद्र बिंदु माना है और मेरे इस संकल्प को मजबूती प्रधानमंत्री के आने के बाद और मिल गई है, सार्वजनिक जीवन में दिव्यांगों की सहायता का मैंने संकल्प लिया है और इसे निरंतर पूरा करने का मेरा प्रयास जारी रहता है,
शश्री सिंह ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण की योजना आज गरीबों के जीवन को बदल रही है, उनकी हर जरूरत पूरी हो रही है, अब गरीब को पेट भरने की चिंता नहीं है, अब हर गरीब अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए सोच रहा है और यह प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्य की बदौलत हुआ है, मैने भी तय किया है कि सतना लोकसभा क्षेत्र के गरीबों को हर तरह की मदद लगातार पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा और सभी दिव्यांगों एवं गरीबों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि जीवन के अंतिम क्षण तक इस तरह का सेवा कार्य मैं हमेशा करता रहूंगा,
श्री सिंह नेकहा कि मैं चाहता हूं कि कोई भी दिव्यांग अपने परिवार के लिए बोझ ना रहे वो स्वावलंबी बने वो सहायता के लिए परिवार के लोगों की तरफ अब ना देखें बल्कि परिवार के हर तरह की सहायता में सहयोगी बने, ये बैटरी गाड़ियां जो आपको मिल रही है, इससे आप अपनी जीविका भी चला सकते हैं और छोटे-छोटे रोजगार धंधे भी कर सकते हैं, बस एक काम नहीं करना है कि इस गाड़ी में शराब जैसी मादक पदार्थों का व्यापार ना करें इसके अलावा जो आपको ठीक लगे कर सकते हैं, और इतना कहने पर सभी दिव्यांगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया,
राज्य मंत्री श्री मति प्रतिमा बागरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरीबों के कल्याण की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत गरीबों तक पहुंचाने के लिए हम सब संकल्पित हैं, और ऐसे दिव्यांगों का कार्यक्रम हर विधानसभा में आयोजित करने की जरूरत है।
(updated on 1st july 2025 late night)
============
|
|