|
नारी मंच के 28 वें स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित
|
बालाघाट जिले की साहित्;िक, सामाजिक ,वं सांस्कृतिक संस्था नारी मंच के 27 वर्ष पूर्ण होने व 28 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ”सशक्त महिला सशक्त समाज“ की अवधारणा पर महिलाओं के द्वारा, महिलाओं के लि, अभिनंदन ,वं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मॉं सरस्वती के समक्ष श्रीमती भारती पारधी, सांसद, बालाघाट-सिवनी सांसद, श्रीमती अनुभा मंुजारे, विधायक-बालाघाट, श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, एवं संरक्षक, श्रीमती लता एलकर, शिक्षाविद एवं संरक्षक, श्रीमती डॉं- अर्चना लोकरे, श्रीमती रेहाना भारमल, श्रीमती मौसम हरिनखेडे व श्रीमती लता हरिनखेडेे के आतिथ्य में समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। सुषमा नाविक ने “शुभमं करोति कल्याण मंत्र का उच्चारण व श्रीमती मंजूषा रेनु रायजादा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
परपंरा निर्वहन के पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत क्रमशः नारी मंच संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शांता तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष सरला माहुले, सुषमा नाविक, निर्मला त्रिपाठी, मीना चावड़ा, निर्मला दीक्षित, उपाध्यक्ष सुरभि शर्मा, शशि पुरोहित, सचिव शुभ्रा श्रीवास्तव, शशि तिवारी, सहसचिव सीमा रायजादा, पारूल तिवारी, वंदना माहुले, श्रद्धा माहुले, मंजूषा रायजादा, ऋतु रायजादा, कार्यकारिणी सदस्य शोभा यादव, पोमिता चिले, नीता सिंह, माधुरी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मंजूला तिवारी साखियॉं शैल शर्मा, नीलिमा श्रीवास्तव, आशा सिंह, वंदना बिसेन, अमृता चावड़ा, संध्या रानी मिश्रा ने किया।
सुषमा नाविक ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने अपने आर्शीवचनों के साथ ही नारी मंच द्वारा किए जा रहे साहित्यिक व सामाजिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि, वे किसी भी संस्था के कार्याे से प्रभावित हो उन से जुड़ती है। विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने बहनों को उद्बोधित करने के साथ ही अपनी सुमधुर वाणी में दो बेहतरीन गाने गाए। वे प्रतिवर्ष नारी मंच के इस कार्यक्रम में गीत गाती है और उन्हें इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है। श्रीमती अनुभा मुंजारे, ने अध्यक्ष श्रीमती शांता तिवारी को साड़ी भेंट की। मंचासीन अतिथियों को अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिंन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशाक्यिों का प्रवेश द्वार पर श्रीमती श्रद्धा माहुले, नीलिमा श्रीवास्तव हल्दी कुंकुम से स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती चंदा जायसवाल, श्रीमती मालती बाफना, श्रीमती मीना सक्सेना, निर्मला दीक्षित, सुनयना मिश्रा, रमा चिले व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
इस वर्ष संस्था ने सफलता व वृहत धार्मिक आयोजन हेतु गायत्री परिवार का अभिनंदन किया, जिसे स्वीकारा श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, शशि पुरोहित और शांति सिंह ने, विश्व हिंदू परिषद व व्यक्गित अभिनंदन में याज्ञेश चावड़ा, उमेश जैसवाल, सुशील ठाकुर को सम्मानित किया गया। जिले के स्वस्थ पर्यावरण और हरित बालाघाट के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही ”कदम“ संस्था को एक बार पुनः अभिनंदित किया गया। कदम ना केवल पौधा रोपण कर रही है बल्कि उन पौधों की देखरेख प्रतिदिन एकपुत्र की तरह कर रही है। उनके इस पुनीत प्रयास से बालाघाट हरा-भरा होगा।
मंचासीन औपचरिकताओं के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ ”इतनी शक्ति हमें देेना दाता“ के सामूहिक प्रार्थना गान से हुआ। और फिर गीत-गायन, नृत्य, फैंसी डेªस कार्यक्रम हुए। सुमधुर, सुरीली आवाज में सुषमा नाविक, मंजूषा रायजादा, रेनु श्रीवास्तव, सुषमा वर्मा, मधु वर्मा, आबिदा बेगम ने जहॉ नये-पुराने गीतों की प्रस्तुति की, वही चित्रा पंडेल ठाकुर, वंदना नागेन्द्र, सीमा रायजादा, शशि तिवारी, अमृता चावड़ा, काजल चावड़ा, मंजूला तिवारी, मेघा श्रीवास्तव, रेखा शर्मा, शीला शुक्ला, नेहा श्रीवास्तव, सीमा उपलपवार, राजश्री पाण्डे, दुर्गा बर्बे और अमिता गुप्ता ने रंगारंग नृत्यों से समां बांधा।
फैंसी ड्रे में अपनी प्रतिभा का मंचन शशि पुरोहित, रश्मि वर्मा, शिल्पा श्रीवास्तव, रेनु दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में नारी मंच की ओर से सामूहिक गरबा और लघु नाटिका ”एलीगनी“ प्रस्तुति की गई। सामूहिक गरबा ने शांता तिवारी, रेखा बिसेन, सरला माहुले, सुरभि शर्मा, मीना चावड़ा, शुभ्रा श्रीवास्तव, शशि तिवारी, किरण रायजादा, वंदना माहुले, श्रद्धा माहुले, नीता सिंह, आशा सिंह, शोभा यादव ने भाग लिया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चार लक्की ड्रा श्रीमती निर्मला दीक्षित, श्रीमती चंदा जायसवाल, श्रीमती शुभ्रा श्रीवास्तव एवं श्रीमती मीना चावड़ा की ओर से रखे गये थे। श्रीमती चंदा जायसवाल ने श्रीमती शांता तिवारी को उपहार दिया। कार्यक्रम में मंच पर प्रस्तुति देने वाली सभी प्रतिभागी बहनों को नारी मंच की ओर से पुरूस्कार प्रदाय किये गए एवं सभी दर्शक बहनों के स्वलपाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए नारी मंच की अध्यक्ष श्रीमती शांता तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(Updated on 17th April 2025)
------------------------
|
|