एनएसआईसी-एमएसएमई
|
|
|
एनएसआईसी-एमएसएमई मंत्रालय ने ‘इंटरप्राइज इंडिया-मेगा जॉब फेयर’ आयोजित किया
नई दिल्ली - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सचिव बी.बी. स्वेन ने आज ‘मेगा जॉब फेयर’ तथा एनटीएससी (ओखला) में एमएसएमई के लिए नई जांच सुविधा का उद्घाटन किया ‘मेगा जॉब फेयर’ का प्रमुख उद्देश्य केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों से पास आउट करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, मुंजल शोवा (हीरो होंडा समूह), जेबीएम समूह, मैक्सॉप, एसपीएम ऑटो कॉम्प सहित 30 से अधिक कंपनियां नौकरी के विभिन्न प्रस्तावों के साथ मौजूद थीं।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री स्वेन ने महामारी काल के बाद केंद्र के प्रशिक्षुओं के रोजगार के लिए ‘इंटरप्राइज इंडिया मेगा जॉब’ आयोजित करने के लिए सभी को, विशेषकर एनएसआईसी-एनटीएससी ओखला टीम को, बधाई दी।
एनएसआईसी की सीएमडी सुश्री अल्का अरोड़ा ने अपने स्वागत भाषण में बताया एनएसआईसी टेक्निकल सेंटर का उद्देश्य युवाओं को मांग केन्द्रित प्रशिक्षण प्रदान करना और भविष्य के अवसरों के लिए उन्हें बाजार के लिए तैयार बनाना है। एमएसएमई मंत्रालय के अपर सचिव एवं विकास आयुक्त शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह रोजगार मेला कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से केन्द्र के प्रशिक्षुओं के लिए उनके रोजगार में सहायक होगा।
(UPDATEED ON 13TH MAY 22)
|
|