000-"Breach Of Understanding By Pakistan": India On Ceasefire Violations 0000-- India-Pakistan Agree To Ceasefire After DGMO-Level Talks 0000-- Any Future Act Of Terror By Pak To Be Considered Act Of War 0000-- India Air Force targeted Pakistan's Rafiqui, Murid and Chaklala Air 0000-- Prime Minister chairs a high level meeting 0000-- भोपाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देशहित में आर्मी वेलफेयर फण्ड मे पांच लाख देगी 0000-- RIMES Ministerial Meet Adopts Declaration On Disaster Preparedness 0000-- DARPG organized dynamic and interactive training programme 0000-- Shashi Tharoor explained depth of Operation Sindoor 0000-- खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी नागरिक को चिंता करने की आवश्यकता नहीं- चौहान 0000-- सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा आयुष्मान योजना महत्वपूर्ण सौगात 0000-- 0000-- NCP is with country and wll do best- Shrivastava
Home | Latest Articles | Latest Interviews | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Story
सांसद बृजमोहन की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं
सांसद बृजमोहन की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बैठक संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में सम्पन्न हुआ। राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल बैठक के मुख्य अतिथि और डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों से स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी ली गई और संगठन की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व का भाव विकसित करने का सशक्त माध्यम है।

राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने बीते वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे नवाचारों की सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है, जिससे युवा वर्ग सशक्त हो रहा है।

सांसद श्री अग्रवाल ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को देखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करें और जहां आवश्यक हो वहां प्रशासन से समन्वय कर कार्य करें।
उन्होंने पानी जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने और प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। वर्तमान में स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रदेशभर में 300 से ज्यादा स्थानों पर पेयजल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।


बैठक में संगठन के वित्तीय प्रबंधन और आगामी बजट पर भी चर्चा हुई। सांसद श्री अग्रवाल ने स्काउट्स एवं गाइड्स के लिए किट और ड्रेस के वितरण हेतु ठोस योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।


सांसद श्री अग्रवाल ने बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशील जिलों में स्काउटिंग गतिविधियों को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया ताकि स्काउटिंग को और अधिक सशक्त एवं व्यापक रूप दिया जा सके।

बैठक में राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा, राज्य सह सचिव शिवानी गणवीर, सरिता पांडेय, विजय यादव, देवेन्द्र कुमार साखरे, प्रतिमा ठाकरे झा, मुरली शर्मा सहित सभी जिला मुख्य आयुक्त एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

यह बैठक छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग के विस्तार, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
(updated on 16th April 25)