’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us

Detailed Discussion Forum
उम्मीदवार-भीकम सिंह
विधानसभा-सांची


मैंने यह चुनाव भ्रष्टाचार, बेरोजारी और स्थानीय समस्याओं को लेकर लड़ा है। मैं नाउम्मीद नहीं हॅू। मैं उम्मीद करता हॅू कि क्षेत्रीय मतदाताओं ने मेरी भावनाओं को समझकर निश्चित रूप से वोट दिया होगा। जहां तक क्षेत्रीय मसलों की बात है तो मेरा कहना यही है कि वही विधानसभा क्षेत्र विकसित कहा जा सकता है जहां पर क्षेत्रीय लोगों को बच्चों को सस्ती और सुविधाजनक शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझना न पड़े। ये वो मसले हैं जिन्हें हल किया जाना अभी भी शेष है। जहां तक सड़कों की बात है तो ग्रामीण क्षेत्र आज भी पक्की सड़कों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं अगर चुनाव जीतता हॅू तो मेरी पहली प्राथमिकता यही होगी कि हर ग्रामीण क्षेत्र में सड़कें बनें। अभी जो हालात हैं उनके अनुसार बारिश होने पर किसान अपने खेत तक भी नहीं पहुंच पाता है। इसी प्रकार क्षेत्रीय स्तर पर भी रोजगार के दरवाजे स्थानीय लोगों के लिए खुलने चाहियें। क्षेत्रीय लोगों को दूसरे जिलों में जाने की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिये।(updated ion 23rd nove 23)
------------