’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
सर्बानंद सोनोवाल नेबड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी
सर्बानंद सोनोवाल नेबड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव राष्ट्र को समर्पित की

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग (एमओपीएसडब्‍ल्‍‍यू) और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 2 मार्च, 2024 को वर्चुअल तरीके से 'ओशन ग्रेस' नामक 60टी बोलार्ड पुल टग और मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) का उद्घाटन किया। ओशन ग्रेस भारत में निर्मित पहला एएसटीडीएस टग है जिसे एमओपीएसडब्‍ल्‍‍यू के तहत कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विकसित किया है। यह मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति पत्तन की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह पहल पीएम मोदी की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल को दर्शाती है। इस कार्यक्रम में पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और पर्यटन राज्‍य मंत्री श्री श्रीपद नाइक; पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर; पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग सचिव श्री टी.के. रामचंद्रन सहित अन्‍य गणमान्य व्यक्तियों ने वर्चुअल तरीके से भाग लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'पारादीप पत्तन प्रगति और विकास का एक शानदार उदाहरण है। हर साल यह एग्जिम यातायात प्रबंधन में नए मानक स्थापित करता है, जो दक्षता और उत्कृष्टता के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।'

श्री सोनोवाल ने कहा, कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत पहल को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'ओशन ग्रेस' टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) समुद्री इंजीनियरिंग की बेहतरीन देन है, जो अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है और 60 टन का उल्लेखनीय बोलार्ड पुल का दावा करता है। इसका उद्घाटन समुद्री बुनियादी ढांचे की उत्कृष्टता की हमारी खोज में एक महत्वपूर्ण छलांग है, जिससे आने वाले वर्षों में निर्बाध और दोषरहित पत्तन संचालन में मदद मिलेगी।
(updated on 3rd march 24)