’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
-अतिथि शिक्षकों की कार्यप्रणाली से अभिभावकों में रोष


सिरोंज। विदिशा जिले के तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई शासकीय स्कूल और कुरवाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर अभिभावकों में रोष है। शिकायतें हैं कि विद्यार्थियों को ना तो स्कूलों में सही समय पर मध्यान भोजन मिल पा रहा है और ना ही उचित शिक्षा मिल पा रही है। शिक्षक स्कूल तो जाते हैं पर विद्यार्थियों को पढ़ाने के नाम पर सिर्फ समय निकाल कर घर आ जाते है। क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें बच्चों की संख्या तो 100 के ऊपर है परंतु स्कूलो मे चार से पांच बच्चों से लेकर 20 से 25 बच्चे ही स्कूल पढ़ने आते हैं। बहूत कम स्कूल ऐसे है जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 50 के ऊपर है। इसका प्रमुख कारण है कि बच्चों को उचित शिक्षा न मिल पाना और सरकार की महत्वपूर्ण योजना मध्यान भोजन में शुद्ध और भरपूर भोजन न मिलाना। इसके अलावा सिरोंज क्षेत्र में ही कई अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी शिकायतें रही हैं जिन पर विधायक का ध्यान आकर्षित किया जा चुका है।

पूर्व में इसी समाचारपत्र की तत्संबंधी खबर के आधार पर अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा दोषी शिक्षकों की एक दिन की वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी साथ ही तीन दिन में जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित भी किया गया था परंतु इस सम्बंध में क्या प्रगति हुई इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। वही मोतीगढ़ में एक महिला अंग्रेजी विषय से अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत है। ग्रामीणों के अनुसार वह पिछले दो से तीन वर्ष से उस स्कूल में दिखाई ही नहीं दी। इसी क्रम में प्याराखेड़ी माध्यमिक शाला में कई दिनांे से एक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। उसके बावजूद भी उपस्थिति रजिस्टर पर जनवरी माह की उपस्थिति दर्ज है। विद्यार्थियों का कहना है कि शिक्षक दिनकर राजपूत गणित विषय पढ़ाते हैं परंतु वह नियमित नहीं हैं। विद्यार्थियों ने उन्हें कई सप्ताह से देखा ही नहीं है।

योगेश भरषठ जिला सीईओ विदिशा ने इस सम्बंध में कहा कि संबंधित मामले को लेकर हमारे द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है। अतिथि शिक्षक कार्यप्रणाली में गलती होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच होगी और जो भी दोषी होगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
(updated on 12th february 2024)