’’मैं हूं मोदी का परिवार’’-भाजपा का भावनात्मक ’’चौका’’/////रक्षा-उत्पादन क्षेत्र को बना रहे हैं आत्मनिर्भर-राजनाथ सिंह //// मोदी ने तेलंगाना में 56 हजार करोड़ रुपये की विकास-परियोजनाओं का शुभारंभ किया/////मेडिकल छात्रों और मेडिकल/गैर मेडिकल सलाहकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति सेमुलाकातकी///////विवेक भारद्वाज ने रांची, झारखंड में दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया//////भाजपा की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है//////-संपादकीय--’’कानून’ शब्द पर विधायिका व न्यायपालिका से उम्मीदें हैं/////
Home | Latest Articles | Latest Interviews |  Past Days News  | About Us | Our Group | Contact Us
-मोदी ने जम्मू कश्मीर को दी 32
-मोदी ने जम्मू कश्मीर को दी 32 हजार करोड़ की सौगात


नयी दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू और कश्मीर राज्य के विकास की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी धनराशि 32 हजार करोड़ रूपये मूल्य की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास में अनुच्छेद-370 बड़ी दीवार बनी हुई थी। इस दीवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हटा दिया है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर संतुलित विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू में कहा है कि न्यू इंडिया वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक खर्च कर रहा है। पिछले दस वर्षों में देश में रिकॉर्ड संख्या के स्कूल, कॉलेज और विश्घ्वविद्यालय बनाये गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत आज अपने नागरिकों को मुफ्त राशन, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, पक्के मकान, शौचालय और इससे भी अधिक अनेक जरूरी चीजें प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक शक्ति बनने के बिना यह सब संभव नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा कि हमें यहां रुकना नहीं है और यह भी कहा कि हमें अगले पांच वर्षों में विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि लगभग पचास नये डिग्री कॉलेज जम्मू कश्मीर में भी बनाये गए हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों के सपने 70 वर्षों के लिए अभी पूरी तरह साकार नहीं हुए, जिन्हें आगामी कुछ वर्षों में पूर्ण किया जाएगा।
(UPDATED ON 20TH FEB 24)